रांची : दोस्तों ने कहा, डिप्रेशन में रहता था कुंदन

रांची : धुर्वा पुलिस ने एचइसी प्लांट अस्पताल के पीछे से सोमवार की सुबह कुंदन कुमार (20 वर्ष) नामक युवक का शव बरामद किया था. उसकी मौत के मामले में पूछताछ के लिए कुंदन के दोस्त सोनू व विक्की को धुर्वा पुलिस ने हिरासत में लिया था. उन लोगों ने पुलिस को बताया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 8:45 AM
रांची : धुर्वा पुलिस ने एचइसी प्लांट अस्पताल के पीछे से सोमवार की सुबह कुंदन कुमार (20 वर्ष) नामक युवक का शव बरामद किया था. उसकी मौत के मामले में पूछताछ के लिए कुंदन के दोस्त सोनू व विक्की को धुर्वा पुलिस ने हिरासत में लिया था. उन लोगों ने पुलिस को बताया है कि कुंदन बहुत पैसा कमाना चाहता था. घर वालों को उससे काफी अपेक्षाएं थी. इस कारण वह डिप्रेशन में रहता था.वह कभी-कभी काफी बहकी-बहकी बातें करता था. इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार कुंदन कर्ज में डूबा था.
पुलिस ने आशंका जतायी है कि इन सब बातों के कारण ही उसने आत्महत्या की होगी. इधर, सिटी एसपी सुजाता वीणापानी ने कहा कि कुंदन के हाथ में हल्का गन पाउडर लगा था, क्योंकि उसका हाथ काला था. अब तक मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. हालांकि जब तक पोस्टमार्टम व एफएसएल की रिपोर्ट नहीं आ जाती, कुछ नहीं कहा जा सकता.

Next Article

Exit mobile version