स्टेशन रोड में दखलदिहानी के दौरान विरोध और हंगामा

रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक मकान में दखलदिहानी कराने गयी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को शुक्रवार को विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. कार्रवाई में बाधा पहुंचाने के लिए लोग पुलिस से भी उलझ गये. इसके बाद पुलिस और मजिस्ट्रेट को वहां से बिना दखल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 1:36 AM

रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक मकान में दखलदिहानी कराने गयी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को शुक्रवार को विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. कार्रवाई में बाधा पहुंचाने के लिए लोग पुलिस से भी उलझ गये. इसके बाद पुलिस और मजिस्ट्रेट को वहां से बिना दखल कब्जा की कार्रवाई किये बिना लौटना पड़ा.

इधर, घटना की सूचना मिलने पर चुटिया थाना प्रभारी रवि कुमार ठाकुर वहां पहुंचे और हंगामा करनेवाले को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस मामले में हंगामा करनेवालों के खिलाफ पुलिस जल्द केस दर्ज करेगी़
जानकारी के अनुसार चुटिया थाना के समीप स्टेशन रोड में एक जमीन पर बने घर में अनिल सिंह नामक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है़ जबकि मकान में माया चौबे नामक महिला की है. दोनों के बीच पिछले 30 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
कोर्ट से माया चौबे को डिग्री मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी. पुलिस के अनुसार माया चौबे को चार कमरा और बरामदा में दखल कब्जा दिलाने का निर्देश था. जमीन पर कुछ नया कंस्ट्रक्शन भी है. इसलिए नापी के लिए अमीन को बुलाया गया था. लेकिन मकान में रहने वाले लोग मकान खाली करने को तैयार नहीं थे, इसलिए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version