शीना संधु शेखर बनी रांची विवि की वित्त परामर्शी

रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति ने रांची विवि का नया वित्त परामर्शी (एफए) शीना संधु शेखर को बनाया है. एचपी टेलीकॉम सर्किल, कुसुप्ती, शिमला (हिमाचल प्रदेश) में ज्वाइंट कंट्रोलर, कम्यूनिकेशन एकाउंट्स में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत श्रीमती शेखर की प्रतिनियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गयी है. राज्यपाल सह कुलाधिपति ने श्रीमती शेखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 5:12 AM

रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति ने रांची विवि का नया वित्त परामर्शी (एफए) शीना संधु शेखर को बनाया है. एचपी टेलीकॉम सर्किल, कुसुप्ती, शिमला (हिमाचल प्रदेश) में ज्वाइंट कंट्रोलर, कम्यूनिकेशन एकाउंट्स में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत श्रीमती शेखर की प्रतिनियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गयी है.

राज्यपाल सह कुलाधिपति ने श्रीमती शेखर को नीलांबर-पीतांबर विवि, मेदिनीनगर में वित्त परामर्शी की नियमित नियुक्ति होने तक उक्त विवि का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है. रांची विवि में वित्त परामर्शी के पद पर कार्यरत मो एमए अंसारी का कार्यकाल मार्च 2014 में ही समाप्त हो गया था. नयी नियुक्ति होने तक उन्हें अगले आदेश तक पद पर बने रहने का निर्देश दिया गया था.

श्री अंसारी को नीलांबर-पीतांबर विवि व विनोबा भावे विवि, हजारीबाग के वित्त परामर्शी का प्रभार भी दिया गया था. राजभवन के निर्देश पर रांची विवि द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मालूम हो कि राजभवन द्वारा विवि में वित्त परामर्शी की नियुक्ति के लिए देशभर से आवेदन आमंत्रित किये गये थे. इसके आधार पर ही नियुक्ति की गयी है.

Next Article

Exit mobile version