गुमला और लोहरदगा में पुलिस का अभियान शुरू

रांची : गुमला और लोहरदगा के तीन थाना क्षेत्रों से बच्चों को भाकपा माओवादी संगठन में जबरन शामिल कराने की खबर के बाद पुलिस ने वहां अभियान शुरू किया है. बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे सेन्हा थाना क्षेत्र से पुलिस फोर्स बाइक से जंगल के अंदर गयी है. बुधवार को दिन में पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 5:14 AM

रांची : गुमला और लोहरदगा के तीन थाना क्षेत्रों से बच्चों को भाकपा माओवादी संगठन में जबरन शामिल कराने की खबर के बाद पुलिस ने वहां अभियान शुरू किया है.

बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे सेन्हा थाना क्षेत्र से पुलिस फोर्स बाइक से जंगल के अंदर गयी है. बुधवार को दिन में पुलिस की टीम सेन्हा थाना क्षेत्र के साई घाट, मुंगो, तुरियाडीह, सिंदुर, गणोशपुर व बिरनी आदि गांव गयी. वहीं जंगलों में नक्सलियों की खोज की. करीब सप्ताह भर पहले पुलिस मुख्यालय को मिली खुफिया सूचना के मुताबिक नक्सली गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों से से एक बच्ची सहित कुछ अन्य बच्चों को साथ ले गये थे.

इसी तरह किस्को थाना क्षेत्र के एक गांव से भी नक्सलियों ने पांच बच्चों की मांग की थी और ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी.

नतृत्वकर्ता को पीटा था: जिन गांवों पर नक्सलियों ने प्रतिबंध लगाया है, वह सभी बिशुनपुर थाना से 21-22 किमी की दूरी पर हैं. करीब छह माह पहले ग्रामीणों ने बैठक कर संगठन में बच्च नहीं देने का फैसला लिया था.

खबर मिलने के बाद नक्सलियों ने बैठक का नेतृत्व करनेवाले व्यक्ति की पिटाई की थी. उसे रिम्स में भरती कराया गया था. बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जिन 12 गांवों पर नक्सलियों ने प्रतिबंध लगाया है, उनमें घाघरा, गोबरसिला, बोरहा, निरासी, जमटी, कटिया, कुमारी, बनालात, रेहुदाग, बेतहत, आराटोली व जोरी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version