धर्मकांटा लगाने के विरोध में किया मार्च
रांची : मार्केटिंग बोर्ड द्वारा रांची सहित छह बाजार समितियों में निजी कंपनी से धर्मकांटा लगवाने के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स, झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन, रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स, रांची ब्रोकर एसोसिएशन, झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन संगठनों ने पंडरा बाजार समिति से विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च पंडरा बाजार […]
रांची : मार्केटिंग बोर्ड द्वारा रांची सहित छह बाजार समितियों में निजी कंपनी से धर्मकांटा लगवाने के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स, झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन, रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स, रांची ब्रोकर एसोसिएशन, झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन संगठनों ने पंडरा बाजार समिति से विरोध मार्च निकाला.
विरोध मार्च पंडरा बाजार से निकल कर मार्केटिंग बोर्ड के कार्यालय तक पहुंचा. यहां विरोध मार्च में शामिल लोगों ने मार्केटिंग बोर्ड के विरोध में जम कर नारेबाजी की. तत्पश्चात एमडी ने 21 सदस्यों को वार्ता के लिए बुलाया. दो घंटा की वार्ता के बाद बाहर निकले आंदोलनकारियों ने बताया कि एमडी ने कहा है कि धर्मकांटा नहीं लगाया जायेगा.
एमडी ने यह भी कहा कि पंडरा बाजार समिति के बाहर जो भी थोक अवैध व्यवसाय हो रहा है, उसे बंद करवाया जायेगा. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करनेवालों में झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर ओझा, शंभु गुप्ता, अनिल गुप्ता, संतोष सिंह, रमेश शर्मा आदि शामिल थे.