नर्स ने मेडिकल छात्र पर लगाया र्दुव्यवहार का आरोप
रांची : रिम्स के इसीजी रूम में कार्यरत एक नर्स ने बुधवार को मेडिकल छात्र पर र्दुव्यवहार का आरोप लगाया है. नर्स ने आरोप लगाया है कि एक मेडिकल छात्र अपने परिचित को लेकर इसीजी कराने पहुंचा था. परची में किसी चिकित्सक द्वारा इसीजी कराने की सलाह नहीं दी गयी थी. इसके बावजूद मेडिकल स्टूडेंट […]
रांची : रिम्स के इसीजी रूम में कार्यरत एक नर्स ने बुधवार को मेडिकल छात्र पर र्दुव्यवहार का आरोप लगाया है. नर्स ने आरोप लगाया है कि एक मेडिकल छात्र अपने परिचित को लेकर इसीजी कराने पहुंचा था. परची में किसी चिकित्सक द्वारा इसीजी कराने की सलाह नहीं दी गयी थी. इसके बावजूद मेडिकल स्टूडेंट इसीजी करने का दबाव डाल रहा था.
मना करने पर वह अपशब्द कहने लगा. नर्स ने इसकी लिखित शिकायत निदेशक एवं मेट्रान से की है. निदेशक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि शिकायत मिली है, इसके बारे में गुरुवार को जांच की जायेगी.