अखिल भारतीय सेवा के अफसरों की रिपोर्ट मांगी
रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड में पदस्थापित अखिल भारतीय सेवा के अफसरों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. उन पर लगे आरोपों से लेकर सारी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजनी है. भारत सरकार के कार्मिक मंत्रलय ने झारखंड से यह रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]
रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड में पदस्थापित अखिल भारतीय सेवा के अफसरों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. उन पर लगे आरोपों से लेकर सारी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजनी है. भारत सरकार के कार्मिक मंत्रलय ने झारखंड से यह रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा है.
इसके आलोक में राज्य के कार्मिक विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा व भारतीय वन सेवा के अफसरों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है. इन कमेटियों में राज्य के बाहर यानी दूसरे राज्यों के भी अफसरों को रखा गया है, ताकि रिपोर्ट तैयार करने में पारदर्शिता बरती जाये. तीनों कमेटियों के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे.