रांची : राजधानी में तीन घंटे तक की जा रही है लोड शेडिंग

रांची : उमस भरी गर्मी में बिजली की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. कुछ इलाकों को छोड़ दें, तो पूरी राजधानी को दो से तीन घंटे की अघोषित लोड शेडिंग झेलनी पड़ रही है. शनिवार सुबह से ही ग्रिडों को कम आपूर्ति के चलते बिजली पूरे दिन प्रभावित रही. नामकुम पावर ग्रिड को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2019 8:39 AM
रांची : उमस भरी गर्मी में बिजली की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. कुछ इलाकों को छोड़ दें, तो पूरी राजधानी को दो से तीन घंटे की अघोषित लोड शेडिंग झेलनी पड़ रही है.
शनिवार सुबह से ही ग्रिडों को कम आपूर्ति के चलते बिजली पूरे दिन प्रभावित रही. नामकुम पावर ग्रिड को 25 मेगावाट कम सप्लाई मिली. यही हाल हटिया और कांके ग्रिड का भी रहा. इसके चलते लालपुर, कोकर, आइटीआइ, रातू रोड, डोरंडा, कडरू, चुटिया और तुपुदाना इलाके में बिजली की स्थिति दिन के वक्त बुरी तरह प्रभावित रही.इन इलाकों में बिजली हर दो घंटे के बीच कट रही थी.
शहर के बाहरी इलाके मांडर, बेड़ो, नामकुम व टाटीसिलवे के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की भारी किल्लत देखी गयी. राजधानी के लोगों का कहना है कि एक महीने से आपूर्ति की स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है. लो वोल्टेज और शटडाउन की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है.
डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. इसके बावजूद कहीं भी बिजली की स्थिति संतोषजनक नहीं है. लोड शेडिंग तथा फॉल्ट मरम्मत के लिए होने वाले शटडाउन से उपभोक्ता खासे परेशान हैं. वहीं सुबह के वक्त मेंटेनेंस के नाम पर भी बार-बार विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है. ग्रिड से पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण एक दर्जन से ज्यादा पावर सब स्टेशनों में रह-रह कर शेडिंग की जा रही है

Next Article

Exit mobile version