Advertisement
रांची : 11 जून से वार्डों में लगेगा आवास योजना का कैंप
रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों का राजधानी में अपना मकान नहीं है, उन्हें मकान देने के लिए रांची नगर निगम अब वार्डों में कैंप लगायेगा. 11 जून से यह कैंप शहर के वार्डों में लगेगा. जो सात जुलाई तक लगातार अलग-अलग वार्डाें में लगेगा. कैंप को लेकर उप नगर आयुक्त शंकर […]
रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों का राजधानी में अपना मकान नहीं है, उन्हें मकान देने के लिए रांची नगर निगम अब वार्डों में कैंप लगायेगा. 11 जून से यह कैंप शहर के वार्डों में लगेगा. जो सात जुलाई तक लगातार अलग-अलग वार्डाें में लगेगा. कैंप को लेकर उप नगर आयुक्त शंकर यादव ने रविवार को आदेश जारी किया है. साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कैंप में भाग लें.
इन कागजातों के साथ करें कैंप में आवेदन : जारी आदेश में लोगों से यह अपील की गयी है कि वे कैंप में अपने आधार कार्ड, वोटर आइकार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज का फोटो सहित पूरे भारत में कहीं आवास नहीं होने का शपथ पत्र लेकर कैंप में आयें.
किस तिथि को किस वार्ड में लगेगा कैंप
तिथि वार्ड नाम
11-12 जून एक, छह, सात, 10, 15, 16, 17, 24,30, 31, 32, 47, 48
14-15 जून 03, 33, 38, 45, 53
17-19 जून 08, 13, 14, 18, 19
21-22 जून 05, 09, 22, 26, 34, 35, 37, 40
24-25 जून 11, 27, 29, 51
27-28 जून 02, 12, 21, 42, 43, 44, 49
01-02 जुलाई 04, 28, 50, 52
05-07 जुलाई 20, 23, 25, 36, 39, 41, 46
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement