रांची : डिप्लोमा अभियंता संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

रांची : झारखंड ऊर्जा निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने खुल कर निगम के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है. अभियंताओं का कहना है कि निगम अगर उनकी नियुक्ति को रद्द करने के लिए किसी भी तरह का प्रयास करती है, तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इसको लेकर कोकर स्थित संघ भवन में डिप्लोमा अभियंताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 9:09 AM
रांची : झारखंड ऊर्जा निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने खुल कर निगम के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है. अभियंताओं का कहना है कि निगम अगर उनकी नियुक्ति को रद्द करने के लिए किसी भी तरह का प्रयास करती है, तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इसको लेकर कोकर स्थित संघ भवन में डिप्लोमा अभियंताओं की आपात बैठक हुई. बैठक में संघ से 150 सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में बताया गया कि निगम द्वारा वर्ष 2007 से अगले तीन साल के दौरान आंतरिक नियुक्ति के तहत करीब 48 कर्मचारियों को अभियंता पद पर नियुक्त किया गया था. 10 से 12 वर्ष तक कार्य करने के बाद निगम द्वारा अब नियुक्ति को अवैध करार देने का प्रारूप तैयार कर विभाग को भेजे जाने की सूचना है.
यदि निगम इस तरह का कोई भी प्रयास उक्त अभियंताओं पर करता है या किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई की जाती है, तो संघ आंदोलन करेगा. बैठक में डिप्लोमा अभियंता संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जायसवाल, लाल जी महतो, राम बहादुर महतो, अजय कुमार, अमित कुमार, सुरेश प्रसाद चौधरी, बनारसी राम, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version