रांची : व्यवसायियों और दुकानदारों को जल्द मिलेगा फूड लाइसेंस

रांची : रांची में व्यवसायियों को जल्दी ही फूड लाइसेंस जारी किये जायेंगे. प्रशासन ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. फूड इंस्पेक्टर द्वारा आवेदन का वैरिफिकेशन का कार्य अंतिम चरण में है. वैरिफिकेशन रिपोर्ट एसडीओ को सौंप दी जायेगी. इसकी समीक्षा के बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा. फूड लाइसेंस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 9:10 AM
रांची : रांची में व्यवसायियों को जल्दी ही फूड लाइसेंस जारी किये जायेंगे. प्रशासन ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. फूड इंस्पेक्टर द्वारा आवेदन का वैरिफिकेशन का कार्य अंतिम चरण में है. वैरिफिकेशन रिपोर्ट एसडीओ को सौंप दी जायेगी. इसकी समीक्षा के बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा.
फूड लाइसेंस के लिए अब तक प्रशासन को 436 व्यवसायियों द्वारा आवेदन दिया जा चुका है.बताया जाता है कि नया लाइसेंस नहीं बनने पर व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहाथा. लाइसेंस नवीकरण की प्रक्रिया भी बंद थी. आवेदन जमा करने की प्रक्रिया जुलाई 2018 को शुरू हुआ था.
पूर्व में एसीएमओ के जिम्मे था लाइसेंस निर्गत करने का जिम्मा: फूड लाइसेंस निर्गत करने और इसकी जांच का जिम्मा एससीएमओ (एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर)को था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जिम्मेदारी एसडीओ को दे दी गयी.
12 लाख टर्नओवर वाले को फूड लाइसेंस की आवश्यकता नहीं: 12 लाख रुपये तक सालाना टर्नओवर करने वालों को फूड लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं है.
उनका निबंधन किया जायेगा. इसके लिए 100 रुपये लिये जायेंगे. वहीं, 12 लाख से 20 करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यवसायियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. इसके लिए उन्हें 2000 रुपये देने होंगे. बताया जाता है कि लाइसेंस एक साल से लेकर पांच साल तक लिया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version