अनगड़ा :धरती आबा सदैव रहेंगे प्रेरणा के स्रोत
भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम, बोले सुदेश महतो अनगड़ा : बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर जोन्हा-सीताफॉल चौक पर स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि भगवान बिरसा ने आजादी की लड़ाई व राज्य की संपदा जल, जंगल व जमीन की […]
भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम, बोले सुदेश महतो
अनगड़ा : बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर जोन्हा-सीताफॉल चौक पर स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि भगवान बिरसा ने आजादी की लड़ाई व राज्य की संपदा जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी.
अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकनेवाले धरती आबा सदैव प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे. मौके पर आजसू नेता सुनील सिंह, संजय सिद्धार्थ, राजन साहू, शंकर बेदिया, राजू महली, सोहन बेक, विजय उरांव, शंभु महतो, परशुराम महतो, मो इरफान, सज्जाद आलम, सीताराम, सूरज, सत्यनारायण मुंडा, अमर सिंह मुंडा, बलराम साहू, धनंजय महतो सहित अन्य मौजूद थे. इधर अनगड़ा बिरसा पार्क में स्थापित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर विधायक रामकुमार पाहन, 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, जमल मुंडा, लोकनाथ पाहन, मधुसूदन मुंडा, रोशन मुंडा, अघनु महतो, जगेश्वर महतो, राजेंद्र शाही, मनोज भट्टाचार्य, रामसाय मुंडा, विजय महतो, संगीता देवी, पुरनी देवी ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
नामकुम. 52 पड़हा समिति द्वारा खरसीदाग चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर प्रदीप तिर्की, पाताल महली, जूरा पाहन, जोसेफ एक्का, बचन बड़ाइक, नान्हे कच्छप, मदन टूटी, सोहराई मुंडा, अरुण मुंडा, शिव शंकर सिंह बड़ाइक, रवि टोप्पो, अनिकेत तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे.
इटकी. भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर टटकुंदो बांध टोली में जतरा सह सभा का आयोजन किया गया. सात पड़हा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झाविमो नेता सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि अच्छे कार्यों के कारण ही बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा प्राप्त हुआ. उन्होंने पड़हा की मजबूती के लिए आदिवासी समाज से एकजुट होने का आह्वान किया. इससे पूर्व पाहन तेजुआ उरांव के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा व जतरा स्थल की पूजा-अर्चना की गयी.
मुख्य अतिथि सहित अन्य को पड़हा निशान काठ के बने हाथी-घोड़ा पर बैठा कर जतरा स्थल का भ्रमण कराया गया. इस अवसर पर मांडर पूर्वी जिप सदस्य सुनील उरांव, कुंदन तिर्की, दिलीप, चारो, भरत, चरवा, दिवाकर, विनय, कृष्णा, प्रदीप, अर्जुन के अलावा सात पड़हा के पाहन, कोटवार, पनभरा सहित अन्य उपस्थित थे.