रांची : गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए करता था चेन की छिनतई

चेन छिनतई गिरोह का मास्टर माइंड मो इरफान गिरफ्तार, भेजा गया जेल रिमांड पर लेकर अन्य थाना की पुलिस भी उससे करेगी पूछताछ रांची : चेन छिनतई गिरोह का मास्टरमाइंड मो इरफान को कोतवाली पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया़ उसने गत रविवार को सेवा सदन में मां का इलाज कराने आयी खुशबू सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 9:13 AM
चेन छिनतई गिरोह का मास्टर माइंड मो इरफान गिरफ्तार, भेजा गया जेल
रिमांड पर लेकर अन्य थाना की पुलिस भी उससे करेगी पूछताछ
रांची : चेन छिनतई गिरोह का मास्टरमाइंड मो इरफान को कोतवाली पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया़ उसने गत रविवार को सेवा सदन में मां का इलाज कराने आयी खुशबू सिंह नामक महिला से चेन छीन लिया था.
इसके अलावा सुखदेवनगर, अरगोड़ा सहित अन्य थाना क्षेत्र मेें भी उसने छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है़ पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसकी चार गर्लफ्रेंड है़ सबों को गिफ्ट देने के लिए वह चेन, पर्स आदि की छिनतई करता था़ आगे भी पूछताछ के लिए पुलिस उसे रिमांड पर लेगी़ मो इरफान हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर, मोती मसजिद के समीप का रहनेवाला है़ उसने पुलिस को बताया कि चेन छिनतई करके उसने बुलेट, पैशन प्रो व एक स्कूटी भी खरीदी है़ घटना को अंजाम देने के लिए वह अपने वाहनों का इस्तेमाल नहीं करता था़ उसके सभी वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया.
छिनतई के लिए दोस्तों के वाहन का करता था इस्तेमाल
मो इरफान नशा का आदि है़ नशा करनेवाले कई युवक उसके दोस्त है़ं वह अपने दोस्त की बाइक से छिनतई की घटना को अंजाम देता था. खुशबू सिंह से भी उसने अपने दोस्त की स्कूटी से ही चेन की छिनतई की थी, जिसे कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया था. पुलिस ने एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया था़ उसी ने पुलिस को इरफान का नाम बताया था़ उसके बाद कोतवाली पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार किया.
बंगाल के फल व्यवसायियों को भी बेच चुका है चेन
इरफान ने पुलिस को बताया कि उसने छिनतई के गहने को डेली मार्केट में बंगाल से फल बेचने आनेवाले व्यापारियों को भी मजबूरी का हवाला देकर बेचा है. पुलिस उक्त व्यापारियों से भी पूछताछ करेगी़