जल्दी करें, 38 कंपनियों को है 4,956 लोगों की जरूरत, वेतन 6,000 से 90,000 रुपये प्रति माह

रांची : यदि आप बेरोजगार हैं और जल्द से जल्द रोजगार चाहते हैं, तो जल्दी कीजिए. झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग आपके लिए सुनहरा अवसर लाया है. जी हां. निदेशालय ने 12 जून को आईटीआई हेहल में रोजगार मेला 2019 का आयोजन किया है. ‘दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला’ में 38 कंपनियां शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 8:00 PM

रांची : यदि आप बेरोजगार हैं और जल्द से जल्द रोजगार चाहते हैं, तो जल्दी कीजिए. झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग आपके लिए सुनहरा अवसर लाया है. जी हां. निदेशालय ने 12 जून को आईटीआई हेहल में रोजगार मेला 2019 का आयोजन किया है. ‘दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला’ में 38 कंपनियां शामिल हो रही हैं.

इन कंपनियों को 4,956 लोगों की जरूरत है. नन मैट्रिक से लेकर डॉक्टर और इंजीनियर तक की नियुक्ति होगी. कंपनियों ने जो वेतनमान बताया है, उसके मुताबिक, प्रति माह 6,000 रुपये से 90,000 रुपये तक की नौकरी उनकी योग्यता के हिसाब से मिलेगी. अवर प्रादेशिक नियोजनालय रांची के सहायक निदेशक (नियोजन) प्रमोद कुमार झा ने सोमवार को यह जानकारी दी.

श्री झा ने बताया कि यह पहला मौका है, जब कंपनियों ने बीटेक और एमबीबीएस की वेकेंसी निकाली है. उन्होंने कहा कि बच्चों की योग्यता के आधार पर उन्हें काम मिलेगा. इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज से जुड़े लोगों को एसएमएस (SMS) से सूचना दी जा रही है. अखबारों में इसका विज्ञापन भी प्रकाशित किया जायेगा.

श्री झा ने बताया कि शिकायत रहती थी कि रोजगार मेला में सिर्फ सिक्यूरिटी एजेंसी और बीमा कंपनयों के स्टॉल ही लगते हैं. यह पहला मौका होगा, जब रोजगार मेला में कोई बीमा कंपनी नहीं होगी. इस मेला में सिर्फ एक सिक्यूरिटी एजेंसी का स्टॉल लगेगा. उन्होंने बताया कि इस बार 75 फीसदी स्थानीय कंपनियां नियोजन के लिए आ रही हैं.

प्रमोद कुमार झा ने बताया कि कंपनियों को एक शपथ पत्र देना, जिसमें तीन बातों का उल्लेख करना होगा. (1) नौकरी पाने वालों से कंपनी किसी प्रकार का शुल्क वापस नहीं लेगी. (2) जिस काम के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी, उनसे वही काम लिया जायेगा और (3) कंपनियां किसी भी सूरत में नौकरी पाने वालों के मूल प्रमाण पत्र जमा नहीं करेंगी.

श्री झा ने कहा कि रोजगार मेला के जरिये कई बार लोग कंपनियों के चंगुल में फंस जाते हैं. उन्हें जागरूक होना होगा. यदि कंपनियां उन्हें किसी तरह से परेशान करती हैं, तो वे नियोजनालय में शिकायत करें. उनकी शिकायतों का निराकरण किया जायेगा. लेकिन, जानकारी के अभाव में और कंपनियों के दबाव में लोग ऐसा नहीं करते. उन्हें जागरूक होना होगा.

सबसे बड़ा पैकेज रांची की मॉरिस फूड लिमिटेड का है. कंपनी ने हालांकि सिर्फ एक नियुक्ति निकाली है. कंपनी ने फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री रखने वाले 40 से 45 साल की उम्र के अभ्यर्थी के लिए 70,000 से 90,000 रुपये प्रति माह वेतन की पेशकश की है. दूसरे सबसे बड़े मासिक वेतन की पेशकश पीरामल स्वास्थ्य ने की है. मेडिकल ऑफिसर के लिए 20 आवेदन मांगने वाली कंपनी ने एमबीबीएस की डिग्री रखने वालों को 33,000 से 45,000 रुपये वेतन की पेशकश की है.

उषा मार्टिन लिमिटेड ने 27 लोगों (15 ऑपरेटर/लोडर, 07 ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी और 5 डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी) की जरूरत बतायी है. ऑपरेटर और लोडर के पद पर 3 आईटीआई वेल्डर, 3 आईटीआई फिटर, 5 आईटीआई टर्नर और 4 आईटीआई मेकेनिस्ट की जरूरत है, जबकि 7 पद बीई/बीटेक पास उम्मीदवारों के लिए है. 5 डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी की योग्यता डिप्लोमा इन मेकेनिकल मांगी गयी है. यशस्वी ने सबसे ज्यादा 1,137 लोगों की जरूरत बतायी है. हालांकि, कंपनी ने बताया है कि लोगों को गुजरात, दादरा एवं नगर हवेली और जमशेदपुर में तैनात किया जायेगा.

पैन आईआईटी एल्यूमिनी रीच फॉर झारखंड (प्री झा) फाउंडेशन ने बताया है कि 100 प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन को वह दुबई और अन्य खाड़ी देशों में भेजेगा. इन्हें उनके रहने का इंतजाम कंपनी करेगी. इन्हें 20,000-22,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा. इनकी योग्यता 10वीं पास रखी गयी है.

इन कंपनियों के लिए कर सकते हैं आवेदन
क्रम सं.
कंपनी का नाम और पता कुल वेकेंसी
01. यूथ 4 जॉब्स फाउंडेशन, बरियातू, रांची 100
02. कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल, लेक रोड, रांची 230
03. रेड स्ट्राइप्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, डिबडीह रोड, रांची 09
04. आईसोन बीपीओ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कडरू, रांची 50
05. प्रेमसंस मोटर उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, कांके रोड, रांची 29
06. सीएमसी मिटकॉन मेगा स्किल प्राइवेट लिमिटेड 300
07. अपोलो होम हेल्थकेयर लिमिटेड 50
08. श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड 250
09. यूरेका फोर्ब्स, कोकर, रांची 20
10. जी4एस सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जमशेदपुर 200
11. संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड 30
12. मॉरिश फूड लिमिटेड, रांची 01
13. एसएनएल बीयरिंग्स लिमिटेड, रांची 18
14. निर्माण सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 126
15. पैन आईआईटी एल्यूमिनी रीच फॉर झारखंड (प्री झा)फाउंडशन 670
16. महालक्ष्मी फाइबर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 35
17. स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ऑफइंडिया 950
18. एनटीटीएफ, बेंगलुरु 120
19. होटल राज रेसीडेंसी, कचहरी चौक, रांची 06
20. मेदांता अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल वेवर हॉस्पिटल, इरबा, रांची 09
21. रिलायंस रिटेल लिमिटेड 10
22. अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड 51
23. पीरामल स्वास्थ्य, 104 चिकित्सा सालाह स्ट्रीट, जेवियर स्कूल, डोरंडा, रांची 20
24. फ्यूचर रिटेल लिमिटेड 20
25. बिग बाजार 03
26. सुधा मोटर 27
27. ऑर्किड मेडिकल सेंटर, एचबी रोड, रांची 145
28. रेडिसन ब्लू होटल, रांची, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सामने 12
29. वजीर एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड (मेगा स्किल सेंटर), इरबा, रांची 10
30. विजनरी नॉलेज एंड मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 14
31. वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 09
32. केयर ऐट होम 50
33. रूरल सोसाइटी ऑफ झारखंड हेल्थ एंड एजुकेशन 80
34. सूरी पोलेक्स 10
35. ओमैक्स ऑटोज लिमिटेड 100
36. फिनो पेमेंट्स बैंक 28
37. उषा मार्टिन लिमिटेड 27
38. यशस्वी 1137

Next Article

Exit mobile version