रांची : निफ्ट के स्थायी परिसर का शिलान्यास शीघ्र, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से की मुलाकात
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की. इस दौरान यह निर्णय हुआ कि झारखंड में नेशनल इंस्टीट्यूट फैशन टेक्नोलॉजी (एनआइएफटी/निफ्ट) के स्थायी परिसर का शिलान्यास शीघ्र ही किया जायेगा. केंद्र सरकार की समर्थ योजना के तहत टेक्सटाइल, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के कौशल विकास […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की. इस दौरान यह निर्णय हुआ कि झारखंड में नेशनल इंस्टीट्यूट फैशन टेक्नोलॉजी (एनआइएफटी/निफ्ट) के स्थायी परिसर का शिलान्यास शीघ्र ही किया जायेगा.
केंद्र सरकार की समर्थ योजना के तहत टेक्सटाइल, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के कौशल विकास केंद्र झारखंड में स्थापित किये जायेंगे. इसकी पूरी राशि केंद्र सरकार देगी. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री को नयी पारी शुरू करने को लेकर शुभकामनाएं दी. कहा कि राहुल गांधी को अमेठी से शिकस्त देकर इतिहास रचा है. इनका झारखंड से सदैव स्नेह रहा है. पूरा विश्वास है कि राज्य के विकास में आगे भी श्रीमती ईरानी का सहयोग मिलता रहेगा.