झारखंडी भावना का नेतृत्व करना है कार्यकर्ता चुनावी तैयारी में जुटें : सुदेश महतो
चंद्रप्रकाश का सम्मान और आभार सम्मेलन में पहुंचे नेता-कार्यकर्ता रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को मिली प्रंचड जीत में झारखंड की जनता का आभार है. इसके साथ गिरिडीह संसदीय क्षेत्र की जनता के अपार समर्थन के लिए हमारी पार्टी […]
चंद्रप्रकाश का सम्मान और आभार सम्मेलन में पहुंचे नेता-कार्यकर्ता
रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को मिली प्रंचड जीत में झारखंड की जनता का आभार है. इसके साथ गिरिडीह संसदीय क्षेत्र की जनता के अपार समर्थन के लिए हमारी पार्टी आभार व्यक्त करती है. जनता ने लोकसभा चुनाव में आजसू को राष्ट्रीय राजनीति में भागीदारी का अवसर दिया है. पार्टी के कार्यकर्ता अगले दायित्व की तैयारी में जुटें.
कार्यकर्ता चुनावी तैयारी में लग जायें. आजसू पार्टी राज्य के झारखंडी भावना का नेतृत्व करेगी. श्री महतो सोमवार को राजधानी के गीतांजलि बैंक्वेट हॉल में गिरिडीह के नवनिर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के सम्मान व आभार सम्मेलन में बोल रहे थे. श्री महतो ने कहा कि लोकसभा में आजसू की भागीदारी के साथ ही जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी बढ़ी है.
गिरिडीह की जीत एनडीए के कार्यकर्ताओं के दृढ़ निश्चय और जनता का चंद्रप्रकाश चौधरी पर विश्वास का नतीजा है. आजसू पार्टी के लिए राजनीति में आगे बढ़ने और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने का यह मौका भी है. मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा : मैं पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. गिरिडीह की जनता, पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता को बधाई एवं धन्यवाद देता हूं. यह जीत गिरिडीह की जनता को समर्पित है.
पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि सफलता स्वतः नहीं आती है, इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. सम्मेलन में विधायक राज किशोर महतो, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, डोमन सिंह मुंडा, जेएन सिंह, वायलेट कच्छप ने भी संबोधित किया. पद्मश्री मुकुंद नायक ने नवनर्विाचित सांसद श्री चौधरी को बधाई दी.
जल्द होगी कार्यकारिणी की बैठक : पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि जल्द ही पार्टी कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी. पार्टी कार्यकर्ता चुनावी तैयारी में जुटेंगे. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जायेगा.