दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में पांच हजार को मिलेगी नौकरी, आज श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राज पलिवार करेंगे उदघाटन

रांची : राजधानी में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले में करीब पांच हजार युवाओं को सीधी नौकरी मिलेगी. इसमें इंजीनियर और डॉक्टर से लेकर स्किल्ड लेबर तक की नौकरी का नियुक्ति पत्र ऑन द स्पॉट दिया जायेगा. इसका श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राज पलिवार मंगलवार को सुबह 11 बजे उद्घाटन करेंगे. श्रम एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 8:32 AM
रांची : राजधानी में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले में करीब पांच हजार युवाओं को सीधी नौकरी मिलेगी. इसमें इंजीनियर और डॉक्टर से लेकर स्किल्ड लेबर तक की नौकरी का नियुक्ति पत्र ऑन द स्पॉट दिया जायेगा.
इसका श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राज पलिवार मंगलवार को सुबह 11 बजे उद्घाटन करेंगे. श्रम एवं नियोजनालय मंत्रालय द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक ही जगह पर कंपनियों को बुलाया गया है.
गवर्मेंट आइटीआइ कैंपस हेहल में इस साल का पहला रोजगार मेले आयोजित किया जा रहा है. पहली बार स्थानीय स्तर पर ही नौकरी मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. चयनित लाभार्थियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें न्यूनतम सैलरी के तौर पर 6 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार के अधिकतम सैलरी स्लैब को रखा गया है.
इसकी पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस वार्ता में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक डॉ. प्रमाेद कुमार ने बताया कि राज्यभर से योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, नियोजनालय का मूल वैध निबंधन कार्ड, आधार कार्ड तथा अपना बायोडाटा के साथ सुबह 10 बजे आइटीआइ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेला का लाभ उठा सकते हैं.
प्लेसमेंट के लिए आ रहीं 38 कंपनियां
आइटीआइ मैदान स्थित हेहल ग्राउंड में मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देशभर से 38 कंपनियां शामिल हो रही हैं.
पहली बार इसमें बड़े पैमाने पर स्थानीय कंपनियों को शामिल होने का मौका दिया जा रहा है. मारुति के अधीकृत डीलर प्रेमसंस मोटर्स, अपोलो होम्स हेल्थ केश लिमिटेड, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड, उषा मार्टिन, यूरेका फोर्ब्स, ग्रुप 4 सिक्योरिटीज, मॉरिस फूड लिमिटेड, रिलांयस रिटेल, अरविंद टेक्सटाइल, फ्युचर रिटेल, बिग बाजार, रेडिशन ब्लू, आर्किड अस्पताल, फिनो पेमेंट बैंक सहित इन जैसी दो दर्जन से ज्यादा कंपनियां शामिल हो रही हैं. इसमें युवाओं को इंटरव्यू के आधार पर नौकरी दी जायेगी़
आठवीं पास से लेकर इंजीनियर-डॉक्टर तक को मिलेगा मौका
इस रोजगार मेला में आठवीं पास युवाओं से लेकर इंजीनियरिंग और मेडिकल तक की डिग्री लेने वाले युवाओं को नौकरी पाने का मौका मिलेगा. इसमें जितनी भी कंपनियां आ रही हैं, वह युवाओं को उनकी डिग्री और अनुभव के आधार पर नौकरी देंगी. इसमें ऐसे लोग, जो आठवीं पास हैं, उनको भी नौकरी मिलेगी. साथ ही जो इंजीनियरिंग, मेडिकल और मास्टर की डिग्री ले चुके हैं, उन्हें भी नौकरी के साथ अच्छा पैकेज ऑफर किया जाएगा.
नियोजनालय में रजिस्टर्ड को प्राथमिकता
रोजगार मेला में वैसे बेरोजगार युवा शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने नियोजनालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. नियोजन विभाग द्वारा रजिस्टर्ड ऐसे युवाओं को फोन और मैसेज के माध्यम से इसमें शामिल होने की सूचना दी गयी है. इसमें वैसे बेरोजगार युवा शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने पहले ही नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराया है.
वित्तीय वर्ष में चार बार आयोजित होगा मेला
2019-20 के दौरान चार मेले के आयोजन का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा अलग-अलग जिलों में भी प्लेसमेंट ड्राइव चलाकर नौकरी के अवसर दिये जायेंगे.
12 जून
29 जुलाई
3 अक्टूवर
6 जनवरी 2020
इस बार कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसलिए कंपनियों से शपथ पत्र लिया जा रहा है. सरकार का प्रयास इसमें पांच हजार युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही नौकरी देने का है. इसमें आठवीं पास से लेकर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डॉक्टर तक को नौकरी देने की व्यवस्था है.
डॉ. प्रमोद कुमार झा, सहायक निदेशक, अवर प्रादेशिक नियोजनालय
इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति पत्र
इस रोजगार मेला में सबसे खास बात यह है कि यहां युवाओं की जैसी योग्यता है, उस आधार पर तत्काल ऑन द स्पॉट नौकरी मिलेगी. जितनी भी कंपनियां यहां शामिल हो रही हैं, सभी लोग युवाओं का इंटरव्यू लेंगे और उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर मौके पर ही नियुक्ति पत्र देंगे.

Next Article

Exit mobile version