Advertisement
रांची : पूर्व महाधिवक्ता के निधन पर हाइकोर्ट में फुल कोर्ट रेफरेंस
रांची : पूर्व महाधिवक्ता मो सुहैल अनवर के निधन पर सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट में फुल कोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया. एक्टिंग चीफ जस्टिस (एसीजे) प्रशांत कुमार ने इसकी अध्यक्षता की. एसीजे ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके योगदान की चर्चा की. रेफरेंस के बाद हाइकोर्ट में कार्य स्थगित कर दिया गया. राज्य […]
रांची : पूर्व महाधिवक्ता मो सुहैल अनवर के निधन पर सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट में फुल कोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया. एक्टिंग चीफ जस्टिस (एसीजे) प्रशांत कुमार ने इसकी अध्यक्षता की. एसीजे ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके योगदान की चर्चा की. रेफरेंस के बाद हाइकोर्ट में कार्य स्थगित कर दिया गया.
राज्य सरकार व झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से महाधिवक्ता सह अध्यक्ष अजीत कुमार, बार एसोसिएशन की ओर से महासचिव डॉ एसके वर्मा, एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष रितु कुमार, लॉयर्स एसोसिएशन की अोर से उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने शोक प्रस्ताव पढ़ा. कहा गया कि वे सहज व सरल थे तथा जनहित के सवालों को हमेशा उठाते रहते थे. उनके निधन से न्यायिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
इस मौके पर दो मिनट का माैन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर पर हाइकोर्ट के न्यायाधीश, महाधिवक्ता अजीत कुमार, वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, एडवोकेट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुकेश सिन्हा, महासचिव नवीन कुमार, धीरज कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement