रातू के 5031 किसानों को मिलेगा योजना का लाभ

रातू : अंचल कार्यालय में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. बताया गया कि कृषि गणना के आधार पर अंचल के 5031 कृषकों की धारित कृषि योग्य भूमि के लिए प्रपत्र ए प्रिंटेड आवेदन का वितरण किया जा चुका है. जिसमें मात्र 1300 आवेदन विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 9:17 AM
रातू : अंचल कार्यालय में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. बताया गया कि कृषि गणना के आधार पर अंचल के 5031 कृषकों की धारित कृषि योग्य भूमि के लिए प्रपत्र ए प्रिंटेड आवेदन का वितरण किया जा चुका है. जिसमें मात्र 1300 आवेदन विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किये गये हैं.
सीओ ने बताया कि योजना के तहत एक एकड़ भूमि वाले कृषकों को पांच हजार व एक से पांच एकड़ तक कृषि योग्य भूमि वाले कृषकों को पांच हजार रुपये के गुणक में अधिक से अधिक 25 हजार रुपये तक की अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से खाता में जायेगी. उन्होंने कृषकों से प्रपत्र ए के साथ प्रपत्र बी, सी एवं डी भरकर कृषक मित्र व राजस्व कर्मचारी के माध्यम से आवेदन जमा करने की अपील की है. मौके पर अंचल निरीक्षक सुधीर जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version