सिकिदिरी : पर्यटकों की गाड़ी में आग लगी
सिकिदिरी : सोमवार को हुंडरू फॉल घूमने पहुंचे पर्यटकों की गाड़ी में आग लग गयी. इस घटना में ड्राइवर विशाल लोहरा बाल-बाल बचा. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर रातू रोड से दो लोग गाड़ी (जेएच01वाई-1818) से हुंडरू फॉल पहुंचे थे. ड्राइवर उन्हें हुंडरू फॉल के नीचे पावर प्लांट के समीप उतार कर नाश्ता करने […]
सिकिदिरी : सोमवार को हुंडरू फॉल घूमने पहुंचे पर्यटकों की गाड़ी में आग लग गयी. इस घटना में ड्राइवर विशाल लोहरा बाल-बाल बचा. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर रातू रोड से दो लोग गाड़ी (जेएच01वाई-1818) से हुंडरू फॉल पहुंचे थे. ड्राइवर उन्हें हुंडरू फॉल के नीचे पावर प्लांट के समीप उतार कर नाश्ता करने के लिए हुंडरू आ रहा था. इसी क्रम में गाड़ी में शॉट सर्किट होने से आग लग गयी. इस संबंध में सिकिदिरी थाना में मामला दर्ज कराया गया था.