रांची : झारखंड की राजधानी रांची सहित सूबे के कई इलाकों में हीट वेब का प्रकोप जारी है जिससे फिलहाल निजात मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है. मॉनसून आने से पूर्व तापमान लगातार चढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में 20 जून के करीब मानसून पहुंचेगा लेकिन ऐसी भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘वायु’ के कारण मॉनसून का और इंतजार लोगों को करना पड़ सकता है.
करीब एक हफ्ते की देरी से केरल में शनिवार को मॉनसून ने एंट्री मारी लेकिन झारखंड के लोगों को अभी करीब एक हफ्ते से ज्यादा इंतजार करना होगा. यहां चर्चा कर दें कि सामान्यत: मानसून 10-12 जून को झारखंड में दस्तक देता था.
मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि मध्य और नार्थ-इस्ट झारखंड में अगले दो-तीन दिन तक हीट वेब चलेगा हालांकि कुछ इलाकों में छिट-पुट बारिश होगी. कुछ दिनों तक पलामू और डालटेनगंज से सटे इलाकों का तापमान 46 से 47 डिग्री तक रहने की उम्मीद है.
यदि आपको याद हो तो मई माह में भी कुछ दिनों तक राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया था. बीच में बारिश हो जाने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी थी. 10 मई को मौसम विभाग ने डालटनगंज का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया.
विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 12 जून तक करीब-करीब पूरे राज्य में लू चल सकती है. इससे बचने की चेतावनी विभाग ने दी है.