रांची : इजराइल दौरा प्रदेश के विकास में सहायक साबित होगा : पोद्दार

रांची : झारखंड चेंबर का 38 सदस्यीय दल मंगलवार को चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू के नेतृत्व में इजराइल दौरे पर रवाना हुआ. राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने रांची एयरपोर्ट पर सदस्यों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि झारखंड चेंबर का इजराइल दौरा प्रदेश के विकास में सहायक साबित होगा. चेंबर की इस पहल से उद्योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 8:45 AM
रांची : झारखंड चेंबर का 38 सदस्यीय दल मंगलवार को चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू के नेतृत्व में इजराइल दौरे पर रवाना हुआ. राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने रांची एयरपोर्ट पर सदस्यों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि झारखंड चेंबर का इजराइल दौरा प्रदेश के विकास में सहायक साबित होगा. चेंबर की इस पहल से उद्योग व व्यापार का दायरा तो बढ़ेगा ही, इसमें महिलाओं की विशेष भागीदारी होगी. इस दल में महिलाएं भी शामिल हैं.
यह दल 11 से 17 जून तक दौरे पर रहेगा. इस दौरान इजराइल दूतावास के अलावा स्थानीय चेंबर एवं व्यापारिक-औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. इस दौरे के संयोजक निखिल पोद्दार ने कहा कि झारखंड के व्यापार व उद्योग जगत के विकास के लिए चेंबर का यह दौरा महत्वपूर्ण है.
मौके पर उपाध्यक्ष सोनी मेहता, दीनदयाल बर्णवाल, महासचिव कुणाल अजमानी, कार्यकारिणी सदस्य निखिल पोद्दार, धीरज तनेजा, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, रंजीत गाड़ोदिया, उप समितियों के चेयरमैन राकेश जैन रारा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version