रांची़ : रांची महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अख्तर अली ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में अनियमितता बरती जा रही है.
इस बाबत श्री अली ने झारखंड राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, उपायुक्त रांची और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया है.
उन्होंने कहा है कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवंटन में अनियमितता बरती गयी है. ऐसे मदरसों को चिह्नित किया गया, जो इस अर्हता को पूरा नहीं करते. ऐसे छात्र-छात्राओं का नाम दर्ज किया गया है, जो उस मदरसे में या तो पढ़ते नहीं हैं या फिर ऐसे नाम के कोई छात्र-छात्राएं ही नहीं हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि रजिस्टर्ड मदरसों को अविलंब छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी जाये और गलत तरीके से दी गयी छात्रवृत्ति की जांच की जाये.