झारखंड की जनता बदहाल : कांग्रेस

रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि जिस प्रदेश में लोग भूख से मर रहे हैं. जहां तीन महीने से जरूरतमंदों को अनाज नहीं मिलता हो. बिजली और पानी के लिए हाहाकार मचा हो. पानी के लिए चाकूबाजी हो. बेरोजगारी के सारे रिकार्ड ध्वस्त किये जाते हों. किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 9:13 AM
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि जिस प्रदेश में लोग भूख से मर रहे हैं. जहां तीन महीने से जरूरतमंदों को अनाज नहीं मिलता हो. बिजली और पानी के लिए हाहाकार मचा हो. पानी के लिए चाकूबाजी हो. बेरोजगारी के सारे रिकार्ड ध्वस्त किये जाते हों. किसान आत्महत्या करता हो. माॅब लिंचिंग की घटनाओं का झारखंड सबसे बड़ा उदाहरण हो. उस सरकार के कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए भाजपा को लज्जा नहीं आती.
श्री दुबे ने कहा कि पूरा झारखंड जानता है कि मुख्यमंत्री ने भरी सभा में जनता के बीच कहा था कि अगर वह दिसंबर 2018 तक चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध नहीं करा सके तो 2019 में जनता के बीच वोट मांगने नहीं जायेंगे और आज क्या स्थिति है सभी जानते हैं.