Advertisement
रांची : 13 वार्डों में लगाया गया कैंप, पर आये मात्र 150 आवेदन
रांची : बेघर लोगों और किराये के मकान में रहनेवालों को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत घर देने के लिए रांची नगर निगम की ओर से मंगलवार को शहर के 13 वार्डों में कैंप लगाया गया था. वार्ड नंबर-24, 15, 48, 07, 30, 31, 10, 16, 01, 06 में लगाये गये कैंपों में शाम तक […]
रांची : बेघर लोगों और किराये के मकान में रहनेवालों को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत घर देने के लिए रांची नगर निगम की ओर से मंगलवार को शहर के 13 वार्डों में कैंप लगाया गया था. वार्ड नंबर-24, 15, 48, 07, 30, 31, 10, 16, 01, 06 में लगाये गये कैंपों में शाम तक मात्र 150 आवेदन आये. आवेदकों की कम संख्या देख नगर निगम के अधिकारी चिंतित हैं.
इसलिए योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार की तैयारी की जा रही है. हालांकि, कम आवेदन आने के पीछे इसकी शर्तों को ही जिम्मेदार माना जा रहा है. योजना में ऐसी शर्तें रख दी गयी हैं, जिन्हें पूरा करना आमलोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है.
आवेदन के दौरान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पूरे भारत में मकान नहीं होने का शपथ पत्र, अंचल से निर्गत आय प्रमाण पत्र व जिस जिले के वे निवासी हैं, उस जिले के राजस्व पदाधिकारी द्वारा जारी आवास स्वामित्व प्रमाण पत्र आवेदक को जमा करना होगा. इन शर्तों के कारण ही आधे से अधिक लोग आवेदन करने से वंचित रह जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement