14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड पास चार हजार ही बनेंगे शिक्षक

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास बीएड व द्विवर्षीय प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त 43,128 विद्यार्थियों में से फिलहाल चार हजार को ही नौकरी मिलने की संभावना है. नियुक्ति राजकीयकृत मध्य विद्यालय में ही होगी. कक्षा छह से आठ में नियुक्ति के लिए सफल 43,128 विद्यार्थी में से लगभग 33 हजार विद्यार्थी बीएड पास हैं. जबकि […]

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास बीएड व द्विवर्षीय प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त 43,128 विद्यार्थियों में से फिलहाल चार हजार को ही नौकरी मिलने की संभावना है. नियुक्ति राजकीयकृत मध्य विद्यालय में ही होगी. कक्षा छह से आठ में नियुक्ति के लिए सफल 43,128 विद्यार्थी में से लगभग 33 हजार विद्यार्थी बीएड पास हैं.

जबकि दस हजार विद्यार्थी बीएड के समकक्ष द्विवर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त हैं. कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए पास विद्यार्थियों की नियुक्ति 3,542 राजकीयकृत विद्यालय में की जायेगी. एक विद्यालय में तीन शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

इनमें विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व भाषा के एक -एक शिक्षक होंगे. शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी कक्षा छह से आठ के लिए स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली गयी परीक्षा इसी आधार पर ली गयी है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल विद्यार्थी इस उम्मीद में हैं कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों की नियुक्ति होगी. कक्षा छह से आठ के लिए 1,09,274 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था. इसमें से 97,401 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

प्रोन्नति से भरेगी 50} सीट
कक्षा छह से आठ के लिए आरटीइ के अनुरूप मवि में विषय शिक्षकों के 10626 पद होंगे. इनमें विज्ञान व कला शिक्षक के 2703 पद पूर्व से हैं. पूर्व से स्वीकृत पद पर सीधी नियुक्ति नहीं होगी. पूर्व से स्वीकृत 2703 पद के बाद मध्य विद्यालय में 7,923 पद बचेंगे. 7,923 के आधे 3,961 पद पर सीधी नियुक्ति होगी. आधी सीट पूर्व से कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति से भरी जायेगी. मवि में 1311 कला व 1392 विज्ञान शिक्षक के पद पहले से हैं. विद्यालयों में भाषा शिक्षक के पद नहीं है. पूर्व से स्वीकृत विज्ञान व कला के 2703 पद पर सीधी नियुक्ति नहीं होगी.

प्रस्ताव तैयार
राज्य के सभी मध्य विद्यालय में आरटीइ के अनुरूप पद सृजन नहीं किया गया है. आरटीइ के अनुरूप एक विद्यालय में गणित व विज्ञान, भाषा व सामाजिक विज्ञान विषय के पद का सृजन होना है. विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. प्रस्ताव को कार्मिक व वित्त विभाग भेजा जायेगा. पद सृजन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें