दिल्ली में आंधी के कारण उड़ानें प्रभावित, बिहार-झारखंड में हुई बारिश, चिलचिलाती गर्मी से लोगों को मिली राहत

नयी दिल्ली : बुधवार की शाम दिल्ली में अचानक धूल भरी आंधी चली. इसके कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आ रहीं 27 उड़ानें डाइवर्ट कर दी गयीं. कई विमान उड़ान नहीं भर सके. फ्लाइट ऑपरेशंस करीब 25 मिनट तक प्रभावित रहा. बाद में लैंडिंग और टेकऑफ दोबारा शुरू कर दिया गया. इधर, बिहार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 6:52 AM
नयी दिल्ली : बुधवार की शाम दिल्ली में अचानक धूल भरी आंधी चली. इसके कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आ रहीं 27 उड़ानें डाइवर्ट कर दी गयीं. कई विमान उड़ान नहीं भर सके. फ्लाइट ऑपरेशंस करीब 25 मिनट तक प्रभावित रहा. बाद में लैंडिंग और टेकऑफ दोबारा शुरू कर दिया गया.

इधर, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में आंधी के साथ जोरदार बारिश भी हुई. तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तेज आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गये.

इससे यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावाना जतायी है. बिहार और झारखंड में 18 जून तक मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है. इसके चार-पांच दिनों बाद दोनों राज्यों के पूरे इलाके में मॉनसून सक्रिय हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version