नामकुम : ग्रामीणों ने एलआरडीसी को सौंपा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन

नामकुम : कुटियातु से एयरपोर्ट तक जानेवाली सड़क के निर्माण को सेना द्वारा रोके जाने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक की. ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन अगर चाहे तो एक से दो दिन में ही समस्या का हल निकल सकता है. यह सड़क सेना द्वारा अधिग्रहित जमीन में नहीं आती है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 9:02 AM
नामकुम : कुटियातु से एयरपोर्ट तक जानेवाली सड़क के निर्माण को सेना द्वारा रोके जाने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक की. ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन अगर चाहे तो एक से दो दिन में ही समस्या का हल निकल सकता है. यह सड़क सेना द्वारा अधिग्रहित जमीन में नहीं आती है और न ही यह सड़क पहली बार बन रही है.
इस सड़क की मरम्मत कार्य चल रही है, जिस पर कई दशकों से लोग आना-जाना कर रहे हैं. सेना द्वारा सड़क के निर्माण को रोका जाना, कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है.
सेना चाहे तो सार्वजनिक प्रयोग के इस सड़क से अपने घेरे को पीछे भी कर सकती है. मौके पर विधायक राम कुमार पाहन तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने एलआरडीसी मनोज कुमार रंजन को उपायुक्त के नाम एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा. एलआरडीसी ने समस्या को जल्द निबटाने का आश्वासन दिया.
बैठक में अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी, बीडीओ देवदत्त पाठक, 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जिप सदस्य आरती कुजूर, राजेश कच्छप, मुखिया रामावतार केरकेट्टा, शारदा टोप्पो, रितेश उरांव, सुंदरी तिर्की, संजय शर्मा, अंजलि लकड़ा, महादेव राम मिर्द्धा, गोपाल चौधरी, गोरखनाथ सिंह, कंदरू महतो व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version