profilePicture

नामकुम : कोई भी डिग्री कोर्स सिर्फ थिसिस आधारित न हो : डॉ अमिताभ घोष

झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में टेक्निकल टॉक सेशन का आयोजन नामकुम : वर्तमान समय में कोई भी डिग्री कोर्स सिर्फ थिसिस पर आधारित नहीं हो, बल्कि अधिक से अधिक शोध कार्ययुक्त होना चाहिए. वर्तमान समय में सेमेस्टर तथा क्रेडिट बेस्ड सिस्टम ही शिक्षा प्रणाली की जरूरत है, ताकि कोई भी कोर्स बोझिल न रहे. यह बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 9:02 AM
झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में टेक्निकल टॉक सेशन का आयोजन
नामकुम : वर्तमान समय में कोई भी डिग्री कोर्स सिर्फ थिसिस पर आधारित नहीं हो, बल्कि अधिक से अधिक शोध कार्ययुक्त होना चाहिए.
वर्तमान समय में सेमेस्टर तथा क्रेडिट बेस्ड सिस्टम ही शिक्षा प्रणाली की जरूरत है, ताकि कोई भी कोर्स बोझिल न रहे. यह बातें आइआइटी खड़गपुर के पूर्व निदेशक डॉ अमिताभ घोष ने नामकुम स्थित झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में आयोजित टेक्निकल टॉक सेशन में बतौर मुख्य अतिथि कही.
डाॅ घोष ने विश्वविद्यालयों के कामकाज को दो हिस्सों में एक कॉलेजों व संस्थानों की संबद्धता तथा दूसरा शैक्षणिक कार्यों के प्रबंधन पर काम करने पर जोर दिया. उन्होंने संस्थान को एकेडमिक एक्सीलेंस के केंद्र के तौर पर विकसित करने की बात कही. उन्होंने साइंस, इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी के अंतर को बारिकी से समझाया. कुलपति डाॅ गोपाल पाठक ने डाॅ घोष का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version