राज्य में तालिबानी राज लाना चाहते हैं हेमंत सोरेन: भाजपा

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन के उस ट्विट की आलोचना की है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा था कि उन्हें रस्सी से बांधकर राज्य के बाहर छोड़ना चाहिए. श्री शाहदेव ने कहा कि रस्सी से किसी व्यक्ति को बांधने जैसी बात कह कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 12:12 AM

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन के उस ट्विट की आलोचना की है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा था कि उन्हें रस्सी से बांधकर राज्य के बाहर छोड़ना चाहिए. श्री शाहदेव ने कहा कि रस्सी से किसी व्यक्ति को बांधने जैसी बात कह कर हेमंत तालिबानी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. वह शायद भूल रहे हैं कि यहां प्रजातांत्रिक व्यवस्था लागू है. दरअसल, हेमंत सोरेन चुनाव में मिली भारी हार से बौखलाये हुए है़ं

अपनी हार के बाद अनाप-शनाप बोलते जा रहे हैं. हेमंत सोरेन खुद मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में प्रतिपक्ष के नेता हैं. ऐसे घटिया बयानबाजी के लिए उन्हें अविलंब माफी मांगनी चाहिए. भाजपा चाहती तो हेमंत सोरेन को उनकी ही भाषा में उसी घटिया स्तर पर उतर कर जवाब दे सकती है, लेकिन यह भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओं के संस्कार में नहीं है़

Next Article

Exit mobile version