15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइओवर निर्माण के दौरान जनता को नहीं होने दें परेशानी : मुख्यमंत्री

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांटाटोली और हरमू फ्लाइओवर के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर बनाने में आम जनता को परेशानी नहीं होने देने का ध्यान रखा जाये. फ्लाइओवर निर्माण के समय सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें. राजधानी में फ्लाइओवर निर्माण की समीक्षा बैठक करते […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांटाटोली और हरमू फ्लाइओवर के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर बनाने में आम जनता को परेशानी नहीं होने देने का ध्यान रखा जाये. फ्लाइओवर निर्माण के समय सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें.

राजधानी में फ्लाइओवर निर्माण की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची में फ्लाइओवर का निर्माण कराना सरकार की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है. फ्लाइओवर शहर को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाया जा रहा है. इसे समयबद्ध पूरा करें. निर्माण के दौरान लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बढ़िया गुणवत्ता के डायवर्सन रोड का निर्माण करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में तत्परता दिखायी है. इसी कड़ी में कांटाटोली और रातू रोड फ्लाइओवर का डीपीआर तैयार कर निर्माण शुरू किया गया है. जल्द ही फ्लाइओवर से संबंधित और भी परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है.
श्री दास ने कहा कि विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय करके समस्याओं का समयबद्ध निदान करें. सभी अधिकारी स्पॉट विजिट कर समस्याओं का निराकरण करें. काम लटकाने के बदले हल ढूंढ़ कर तेजी लाएं.
आम जनता की परेशानी का खास ख्याल रखा जाये. जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार के स्तर पर पूरा सहयोग मिलेगा. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, पथ निर्माण सचिव केके सोन, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, रांची नगर निगम के आयुक्त मनोज कुमार, जुडको और एनएचएआइ के अधिकारी और संवेदक के प्रतिनिधि शामिल थे.
मंथन
मुख्यमंत्री ने की राजधानी में फ्लाइओवर निर्माण की समीक्षा
अधिकारियों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें