शिक्षा मंत्री के कार्यालय के समक्ष छात्र संघ का प्रदर्शन
रांची : झारखंड छात्र संघ ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित शिक्षा मंत्री के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ शिक्षक नियुक्ति में वेटिंग लिस्ट जारी करने, मध्य विद्यालय में उर्दू शिक्षकों के लिए अलग से पद सृजित करने, कक्षा छह से आठ में सभी कोटि के उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति करने की […]
रांची : झारखंड छात्र संघ ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित शिक्षा मंत्री के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ शिक्षक नियुक्ति में वेटिंग लिस्ट जारी करने, मध्य विद्यालय में उर्दू शिक्षकों के लिए अलग से पद सृजित करने, कक्षा छह से आठ में सभी कोटि के उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग कर रहे थे.
बाद में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मिला. निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि नियमावली में संशोधन किया जा रहा है. जिसमें अनारक्षित कोटि के पद के लिए आवासीय प्रमाणपत्र देना, वेटिंग लिस्ट जारी करना, आवेदक जिस जिला का निवासी है उसी जिला में आवेदन जमा करना शामिल होगा. प्रतिनिधिमंडल में एस अली, संजय उरांव, मो रियाज आदि शामिल थे.