मास्टर प्लान का ड्राफ्ट तैयार

रांची : राजधानी के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. ड्राफ्ट मास्टर प्लान को रांची नगर निगम बोर्ड की स्वीकृति का इंतजार है. बोर्ड की स्वीकृति के बाद सरकार इसे मंजूरी देगी. उसके बाद मास्टर प्लान के मुताबिक ही शहर का विस्तार होगा. भूमि का इस्तेमाल निर्धारित किया जायेगा. मास्टर प्लान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:09 AM

रांची : राजधानी के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. ड्राफ्ट मास्टर प्लान को रांची नगर निगम बोर्ड की स्वीकृति का इंतजार है. बोर्ड की स्वीकृति के बाद सरकार इसे मंजूरी देगी. उसके बाद मास्टर प्लान के मुताबिक ही शहर का विस्तार होगा. भूमि का इस्तेमाल निर्धारित किया जायेगा. मास्टर प्लान के मुताबिक ही आवासीय, व्यावसायिक व अन्य क्षेत्रों की पहचान की जायेगी.

नक्शों भी मास्टर प्लान के मुताबिक स्वीकृत किये जायेंगे. राजधानी के नये मास्टर प्लान में 153 नये राजस्व ग्रामों को शामिल किया गया है. मास्टर प्लान तैयार करने वाली परामर्शी कंपनी फीडबैक इंफ्रास्ट्रर ने निर्माणाधीन रिंगरोड के चारों ओर एक किमी क्षेत्र को प्रस्तावित मास्टर प्लान में शामिल करने की जरूरत बतायी है. परामर्शी कंपनी ने नये मास्टर प्लान में वर्तमान शहर के अलावा नगड़ी, कांके, रातू, नामकुम, अनगड़ा, ओरमांझी और कर्रा प्रखंड के कई गांवों को शामिल करने की अनुशंसा की है.

Next Article

Exit mobile version