Loading election data...

रांची : जुडको नहीं बनायेगा हरमू फ्लाइओवर, सरकार ने एनएचएआइ से किया आग्रह

रांची : जुडको (झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी) हरमू फ्लाइओवर का निर्माण नहीं करेगा. राज्य सरकार ने हरमू फ्लाइओवर का निर्माण नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) से करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुद एनएचएआइ के महाप्रबंधक एनएन सिन्हा से बात कर हरमू फ्लाइओवर के निर्माण में सहयोग करने को कहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 9:04 AM
रांची : जुडको (झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी) हरमू फ्लाइओवर का निर्माण नहीं करेगा. राज्य सरकार ने हरमू फ्लाइओवर का निर्माण नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) से करने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुद एनएचएआइ के महाप्रबंधक एनएन सिन्हा से बात कर हरमू फ्लाइओवर के निर्माण में सहयोग करने को कहा. इसके बाद नगर विकास विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर एनएचएआइ को भेज दिया है.
प्रस्ताव में कहा गया है कि फ्लाइओवर निर्माण का पूरा खर्च राज्य सरकार उठायेगी. नगर विकास विभाग हरमू फ्लाइओवर निर्माण के लिए एनएचएआइ को राशि हस्तांतरित कर देगा. एनएचएआइ रातू रोड में एलिवेटेड रोड भी बना रहा है.
एलिवेटेड रोड और हरमू फ्लाइओवर दोनों रातू रोड चौराहा पर मिल रहे हैं. क्रॉसिंग प्वाइंट का डिजाइन बनाने में समस्या सामने आ रही है. पूर्व में जुडको ने मेकॉन से हरमू फ्लाइओवर का डिजाइन तैयार कराया था. पिस्का मोड़ से रातू रोड तक प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ तालमेल नहीं बैठने की वजह से उस डिजाइन को निर्माण के योग्य नहीं माना गया था.
मेकन द्वारा नये डिजाइन तैयार कराने में असमर्थता जताने के बाद नगर विकास विभाग ने रॉडिक को नया परामर्शी नियुक्त करते हुए फिर से डिजाइन तैयार कराया है. नये डिजाइन को पिस्का मोड़ से प्रस्तावित रातू एलिवेटेड कॉरिडोर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
पिछले दिनों नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने डिजाइन पर सहमति प्रदान करते हुए हरमू फ्लाइओवर निर्माण का कार्य जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने तय किया है कि एनएचएआइ ही रातू रोड और हरमू फ्लाइओवर का निर्माण करायेगा. ऐसे में रॉडिक कंपनी द्वारा तैयार किये गये डिजाइन की प्रासंगिकता अब एनएचएआइ ही तय करेगा.

Next Article

Exit mobile version