आइएमए के आह्वान पर राज्य के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में हड़ताल
कोलकाता के नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों के साथ मारपीट का विरोध
रांची : कोलकाता के नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में नेशनल आइएमए के आह्वान पर सोमवार को झारखंड के सरकारी व निजी अस्पतालों में चिकित्सीय सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
अस्पतालों मेें ओपीडी, पहले से प्लान ऑपरेशन व अन्य सेवाएं नहीं मिलेंगी. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं, पोस्टमार्टम व कैजुअल्टी की सेवाएं पूर्व की तरह मिलेंगी. आइएमए के राज्य सचिव डाॅ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आह्वान पर हड़ताल रहेगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व सचिव को पत्र के माध्यम से यह बताया गया है कि राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये.
विभागाध्यक्षों के साथ रिम्स निदेशक ने की बैठक
हड़ताल को लेकर रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें फैसला लिया गया कि ओपीडी सहित सभी सेवाएं पूर्व की तरह जारी रहेंगी. रूटीन ऑपरेशन सहित सभी आकस्मिक सेवाएं भी पूर्व की तरह संचालित होंगी.
दोपहर में लंच के समय रिम्स के डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल निदेशक से मिलेगा और कोलकाता मेेें डाॅक्टरों की घटना के संबंध में विरोध की लिखित जानकारी देगा. इधर, सदर अस्पताल में भी हड़ताल को लेकर तैयरी की गयी है. सिविल सर्जन डाॅ वीवी प्रसाद ने बताया कि चिकित्सा व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया है.