सिल्ली :निदेशक, प्राचार्य व कर्मचारियों को परिसर में पांच घंटे बंद रखा

सिल्ली पॉलिटेक्निक. परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने पर छात्रों का हंगामा सिल्ली : परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने से आक्रोशित सिल्ली पॉलिटेक्निक के चौथे सेमेस्टर के करीब तीन सौ छात्रों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में हंगामा किया. निदेशक डॉ विष्णु चटोपाध्याय व प्राचार्य समेत करीब 50 फैकल्टी तथा कर्मचारियों को कॉलेज परिसर के भीतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 9:41 AM
सिल्ली पॉलिटेक्निक. परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने पर छात्रों का हंगामा
सिल्ली : परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने से आक्रोशित सिल्ली पॉलिटेक्निक के चौथे सेमेस्टर के करीब तीन सौ छात्रों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में हंगामा किया. निदेशक डॉ विष्णु चटोपाध्याय व प्राचार्य समेत करीब 50 फैकल्टी तथा कर्मचारियों को कॉलेज परिसर के भीतर बंद कर सभी गेट पर ताला जड़ दिया. कॉलेज भवन की बिजली काट दी.
घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. शाम करीब आठ बजे कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों को लिखित आश्वासन दिया गया कि सोमवार को इस संबंध में बैठक कर फार्म भरने की तिथि तय की जायेगी. इसके बाद छात्रों ने ताला खोला. छात्रों का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण चौथे सेमेस्टर के एक भी छात्र का परीक्षा फार्म नहीं भरा जा सका है. जबकि शनिवार को फार्म भरने की अंतिम तिथि थी. परीक्षा 24 जून से है.
इस संबंध में निदेशक डॉ विष्णु चटोपाध्याय ने बताया कि जेटीयू ने झारखंड के सभी 11 पीपीपी मोड़ के कॉलेजों के फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म का ऑनलाइन पोर्टल नहीं खोला है. जबकि सरकारी कॉलेजों में फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों के फार्म भरे जा रहे हैं. इस मामले को लेकर मंगलवार को जेटीयू के साथ कॉलेज प्रबंधन की बैठक होनी है. इसके बाद 21 जून से फार्म भरे जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version