Advertisement
रांची़ : शहरी बेघरों को पीएम आवास योजना की जानकारी दी गयी
रांची़ : नगर विकास विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने बुंडू, मानगो व जमशेदपुर नगर निकाय में चौपाल लगाकर शहरी बेघरों के साथ संवाद किया. बुंडू नगर पंचायत की मलिन बस्तियों में रह रहे आवास विहीन लोगों एवं स्थानीय पार्षदों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक एक के तहत मिलने वाले पक्के […]
रांची़ : नगर विकास विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने बुंडू, मानगो व जमशेदपुर नगर निकाय में चौपाल लगाकर शहरी बेघरों के साथ संवाद किया.
बुंडू नगर पंचायत की मलिन बस्तियों में रह रहे आवास विहीन लोगों एवं स्थानीय पार्षदों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक एक के तहत मिलने वाले पक्के मकानों की पात्रता और नियमों के बारे में बताया.
नगरीय प्रशासन निदेशालय के सहायक निदेशक संजय कुमार की अध्यक्षता में बुंडू नगर पंचायत के वार्ड नौ अंतर्गत टांगर टोला सामुदायिक भवन में आयोजित जन चौपाल में राज्य स्तरीय टीम के विशेषज्ञ राजन कुमार, मीतू भारती, कुलदीप कुमार, बुंडू नगर पंचायत के नगर प्रबंधक व स्थानीय पार्षदों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता आदि पर स्थानीय बेघरों के साथ बातें की. स्लम वासियों ने पक्के मकान मिलने की शर्त पर स्लम के पुनर्विकास के लिए आम सहमति दी.
आश्वस्त किया कि योजना के नियमों के अनुरूप लाभुक अंशदान के रूप में निर्धारित राशि भी देंगे. राज्य स्तरीय टीम ने नगर पंचायत के अधिकारियों को कैंप आयोजित कर पात्र लोगों से सहमति पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement