रांची : नर्स बहाली में आरक्षण का हो पालन
रांची : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति, केंद्रीय युवा सरना विकास समिति व जनजाति सुरक्षा मंच ने रिम्स में झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण रोस्टर का अनुपालन नहीं हाेने के विरोध में शनिवार को मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा़ इसमें कहा गया है कि स्टाफ नर्स ग्रेड – ए के 362 पदों पर सीधी बहाली […]
रांची : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति, केंद्रीय युवा सरना विकास समिति व जनजाति सुरक्षा मंच ने रिम्स में झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण रोस्टर का अनुपालन नहीं हाेने के विरोध में शनिवार को मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा़ इसमें कहा गया है कि स्टाफ नर्स ग्रेड – ए के 362 पदों पर सीधी बहाली की जा रही है़ पर इसमें अनुसूचित जनजाति की रिक्तियां शून्य बतायी गयी है़
इसलिए झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों का अनुपालन हुआ है या नहीं इसकी जांच के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाये़ ज्ञापन देनेवालों में झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव, केंद्रीय युवा सरना विकास समिति के अध्यक्ष सोमा उरांव, जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक संदीप उरांव शामिल थे़