रांची : बीडीएस प्रथम की परीक्षा सोमवार को, शनिवार को मिली जानकारी
रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष की परीक्षा सोमवार को होनी है, लेकिन परीक्षा की जानकारी विद्यार्थियाें को शनिवार को दी गयी. परीक्षा की तैयारी विद्यार्थियों को एक दिन में ही कर लेनी है. विद्यार्थियों का आरोप है कि परीक्षा की जानकारी कॉलेेज प्रबंधन द्वारा शनिवार […]
रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष की परीक्षा सोमवार को होनी है, लेकिन परीक्षा की जानकारी विद्यार्थियाें को शनिवार को दी गयी. परीक्षा की तैयारी विद्यार्थियों को एक दिन में ही कर लेनी है.
विद्यार्थियों का आरोप है कि परीक्षा की जानकारी कॉलेेज प्रबंधन द्वारा शनिवार को दी गयी है. रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने 29 मई को ही बीडीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए कार्यक्रम निकाल दिया था, लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी नहीं दी गयी.
अचानक जानकारी मिलने के बाद जब वह प्राचार्य से मिलने गये तो बताया गया कि उनको भी शनिवार को ही जानकारी मिली है. उन्हाेंने कहा कि रिम्स के स्टूडेंट सेक्शन को बताना चाहिए था कि परीक्षा का कार्यक्रम आ गया है. चूक वहीं से हुई है. वहीं स्टूडेंट सेक्शन का भी कहना है कि उनको भी प्रोग्राम की जानकारी नहीं थी.