रांची : विस चुनाव में ताकत झोंकेगा झाविमो

रांची : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झाविमो के नेता व कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे. साथ ही राज्य सरकार की विफलताओं व जनमुद्दों पर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. रविवार को राजधानी में झाविमो महानगर विस्तारित कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार से कार्यकर्ता हताश नहीं है़ं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 6:25 AM
रांची : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झाविमो के नेता व कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे. साथ ही राज्य सरकार की विफलताओं व जनमुद्दों पर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. रविवार को राजधानी में झाविमो महानगर विस्तारित कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार से कार्यकर्ता हताश नहीं है़ं बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पूरी ताकत के साथ कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लगेंगे.
30 जून तक सभी 13 मंडलों में बैठक आयोजित की जायेगी़ इसमें वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे़ स्थानीय जन समस्याओं को लेकर मंडल स्तर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
20 जुलाई को कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें 13 मंडल व 53 वार्डों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक में महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झाविमो कार्यकर्ताओं ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए खूब पसीना बहाया.
हम चुनाव जरूर हारें हैं, लेकिन हिम्मत नहीं. आनेवाले दिनों में झाविमो फिर से उसी तेवर से जनमुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगा. पिछले 12 वर्षों से बिना सत्ता के झाविमो जन सवालों को लेकर सरकार और सिस्टम से संघर्ष करता रहा है़ महासचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी फिर से स्थापित होगी़

Next Article

Exit mobile version