Loading election data...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम 21 को, तैयारी जोरों पर, पीएम की सुरक्षा को ले एसपीजी के अधिकारी पहुंचे रांची, बैठक आज

रांची : प्रधानमंत्री के रांची आगमन और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सुरक्ष व्यवस्था का जायजा लेने एसीपी के अधिकारी रविवार को रांची पहुंचे. सोमवार को एसपीजी के डीआइजी और आइजी रैंक के अधिकारी भी रांची पहुंचेंगे. इसके बाद रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 6:40 AM
रांची : प्रधानमंत्री के रांची आगमन और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सुरक्ष व्यवस्था का जायजा लेने एसीपी के अधिकारी रविवार को रांची पहुंचे.
सोमवार को एसपीजी के डीआइजी और आइजी रैंक के अधिकारी भी रांची पहुंचेंगे. इसके बाद रांची में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री की सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेंगे. एसपीजी के अधिकारी प्रभात तारा मैदान का भी निरीक्षण करेंगे.
बैठक के बाद प्रधानमंत्री के कारकेड का रूट और सुरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. इधर, रविवार को रांची डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ प्रभात तारा मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिये.
ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग भी प्रधानमंत्री के कारकेड का रूट, कारकेड पार होने के दौरान किन स्थानों पर रोड को ब्लॉक करना है व कार्यक्रम के दौरान किन स्थानों पर वीवीआइपी और आम लोगों के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था करनी है, इस बिंदुओं पर पूरा ब्योरा तैयार कर चुके हैं. एसपीजी के अधिकारियों के साथ बैठक में सभी बिंदुओं पर विचार किया जायेगा. इसके बाद प्लान को अंतिम रूप दिया जायेगा.
लोगों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए 100 से अधिक बसों की व्यवस्था करेगा भारत स्वाभिमान न्यास
रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा तैयारी की जा रही है.
भारत स्वाभिमान न्यास के मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश के निर्देशन मेें रांची जिला भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति व महिला योग समिति के अलावा युवा भारत व किसान सेवा समिति के तहत युवा पिछले एक सप्ताह से योग का अभ्यास कर रहे हैं. योग दिवस पर लोगों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने के लिए न्यास की ओर से 100 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गयी है.
योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के निर्देश पर सैकड़ों कार्यकर्ता दिन-रात इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं. न्यास का लक्ष्य है कि योग कार्यक्रम में कम से कम छह हजार योग साधक शामिल हों. आयोजन मेें राज्य प्रभारी अजीत, मीडिया प्रभारी ईश्वरचंद्र रामजीवन, सुधा, करम, लक्ष्मी लाल, गोपाल, आदि लगे हैं.
400 अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गयी
रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हजारों लोग योग करेंगे. इसको लेकर कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान को तैयार किया जा रहा है.
मैदान के आसपास विभिन्न जगहों पर 400 अस्थायी शौचालय लगाये गये हैं. योग कार्यक्रम में आनेवाले लोगों के लिए पानी के टैंकर की भी व्यवस्था की जा रही है. शालीमार बाजार से लेकर प्रभात तारा मैदान, धुर्वा गोल चक्कर से प्रभात तारा मैदान में बिजली के पोल लगाये गये हैं. साउंड सिस्टम भी लगाया जा रहा है. प्रभात तारा मैदान में मुख्य मंच बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
मैदान को समतल करने के लिए डस्ट से भरा जा रहा है और उस पर रोलर चलाया जा रहा है. इसके बाद कालीन बिछायी जायेगी, जिस पर बैठ कर लोग योग करेंगे. पंडाल में प्रवेश के लिए कोर्ड सिस्टम ई-1, ई-2 से मार्किंग की गयी है. मुख्य पंडाल के पीछे बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के पंडाल के पास नहीं पहुंच सके़

Next Article

Exit mobile version