रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची और बोकारो में किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की है. उन्होंने नीति आयोग की बैठक में झारखंड के दोनों जिलों का उदाहरण दिया. पीएम ने कहा कि देश भर के सबसे पिछड़ों को आकांक्षी जिला मान कर उनको विकसित करना भारत सरकार की प्राथमिकता में है.
देश के आकांक्षी जिलों में झारखंड के रांची और बोकारो में बढ़िया काम हुआ है. दूसरों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए. बोकारो ने आकांक्षी जिलों के लिए चिह्नित विकास के सभी मानकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, रांची ने स्मार्ट लाइट के लिए नयी पहल की है. ब्रेल लिपि का इस्तेमाल कर नेत्रहीनों को शिक्षित करने के लिए भी रांची जिले का प्रयास काफी बेहतर है.
इधर, राज्य के मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने रांची और बोकारो के उपायुक्तों की इस उपलब्धि के लिए प्रशंसा की है. डॉ तिवारी ने कहा है कि दोनों ही जिलों के उपायुक्तों ने पूरे उत्साह के साथ पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए काम किया है. दोनों के प्रयास दूसरे जिलों के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं.