रांची रेलवे स्टेशन के दूसरे गेट तक सड़क निर्माण में फंसा पेच
रांची : डोरंडा चौक से रांची रेलवे स्टेशन के दूसरे गेट तक जाने के लिए पहुंच पथ निर्माण में पेच फंस गया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़क के लिए प्रस्तावित जमीन देने से जिला प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिये हैं. क्योंकि, पथ निर्माण विभाग की ओर से जो जमीन अधिग्रहण से […]
रांची : डोरंडा चौक से रांची रेलवे स्टेशन के दूसरे गेट तक जाने के लिए पहुंच पथ निर्माण में पेच फंस गया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़क के लिए प्रस्तावित जमीन देने से जिला प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिये हैं. क्योंकि, पथ निर्माण विभाग की ओर से जो जमीन अधिग्रहण से संबंधित नक्शा दिया गया था, उसमें त्रुटियां हैं. जिला भू-अर्जन कार्यालय को अंदेशा है कि जिस जमीन के अधिग्रहण का नक्शा दिया गया है वह जमीन पूर्व से ही अधिग्रहित है.
बताया जाता है कि अब जिला भू-अर्जन कार्यालय इसकी जांच करेगा. इसको लेकर संबंधित सीओ को जमीन से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करा गया है, ताकि इसकी जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
रिकॉर्ड रूम से भी जमीन के मूल दस्तावेज मंगाये गये हैं. सभी दस्तावेजों के मिलान के बाद जमीन अधिग्रहण पर निर्णय लिया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने एक बार फिर से नक्शा जिला भू-अर्जन कार्यालय को दिया है.
डेढ़ किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है : डेढ़ किमी लंबी इस सड़क के लिए पथ निर्माण विभाग ने अरगोड़ा अंचल के कुसई और शहर अंचल के सिरम मौजा की जमीन की जरूरत बतायी थी. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जानी थी, लेकिन दस्तावेजों में गड़बड़ी की आशंका के बाद इसे फिलहाल रोक दिया गया.