रांची : ऑटो लूटने के प्रयास में दोस्त संग पकड़ा गया

पीएलएफआइ के नाम पर मांगी थी रंगदारी रांची : सुखदेव नगर पुलिस ने इटकी रोड स्थित उरांव होटल के समीप ऑटो लूटने का प्रयास करते दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार अपराधी पंडरा ओपी के आनंद नगर निवासी रितेश वर्मा और आकाश कुमार पाठक है़ं इनके पास से एक लोडेड देसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 9:38 AM
पीएलएफआइ के नाम पर मांगी थी रंगदारी
रांची : सुखदेव नगर पुलिस ने इटकी रोड स्थित उरांव होटल के समीप ऑटो लूटने का प्रयास करते दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार अपराधी पंडरा ओपी के आनंद नगर निवासी रितेश वर्मा और आकाश कुमार पाठक है़ं इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, चाकू और एक बाइक बरामद किया गया है़
कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने रविवार को सुखदेवनगर थाना में यह जानकारी पत्रकार वार्ता को दी़ इस दौरान सुखदेवगर थाना प्रभारी संजय कुमार, दारोगा अजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे़
डीएसपी ने पत्रकारों को बताया रितेश वर्मा पर बस बाॅडी बिल्डिंग के संचालक से पीएलएफआइ उग्रवादी बन कर 24 फरवरी 2019 को रंगदारी मांगने का भी आरोप है़ इस मामले में पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके अलावा उसके खिलाफ कोतवाली थाना में लूट का प्रयास करने व सुखदेवनगर थाना में तीन मामले दर्ज है़ं डीएसपी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक से दो अपराधी हथियार के साथ पिस्का मोड़ की ओर घूम रहे है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है़ं
इसके बाद घटना की जानकारी पेट्रोलिंग कर रहे दारोगा अजय कुमार सिंह को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उरांव होटल के समीप पहुंची तो देखा कि दो अपराधी एक ऑटो को लूटने के उद्देश्य से रोककर रखे हुए है़ं तभी अपराधी पुलिस को देख बाइक छोड़कर भागने लगे़ इसके बाद दोनों को पेट्रोलिंग की टीम ने दौड़ कर पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version