रांची : अंतरिम राहत देने पर विचार कर रहा है प्रबंधन

वेतन पुनरीक्षण को लेकर एचइसी प्लांटों में नारेबाजी कर रहे हैं कामगार रांची : एचइसी में वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर कामगारों द्वारा प्रतिदिन प्लांटों में नारेबाजी जारी है. ऐसे में प्रबंधन अंतरिम राहत देने पर विचार कर रहा है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन कामगारों की मांगों के प्रति सकारात्मक है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 9:01 AM
वेतन पुनरीक्षण को लेकर एचइसी प्लांटों में नारेबाजी कर रहे हैं कामगार
रांची : एचइसी में वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर कामगारों द्वारा प्रतिदिन प्लांटों में नारेबाजी जारी है. ऐसे में प्रबंधन अंतरिम राहत देने पर विचार कर रहा है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन कामगारों की मांगों के प्रति सकारात्मक है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में एचइसी का परफॉरमेंस अच्छा नहीं रहा है.
घाटा कम हुआ लेकिन एचइसी कामगारों की मांग को पूरा करने की स्थिति में नहीं है. एचइसी लगातार पिछले तीन वर्षों से घाटे में है. ऐसी स्थिति में बिना भारी उद्योग मंत्रालय के अनुमति के वेतन पुनरीक्षण लागू नहीं किया जा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ कंपनी की स्थिति ठीक नहीं है कि वे अपने संसाधन से वेतन बढ़ोतरी का भार उठा सके. इसलिए प्रबंधन अंतरिम राहत कर्मियों को देने के लिए विचार कर रहा है.
यूनियन विरोधी कार्य के लिए कमलेश सिंह निलंबित : हटिया प्रोजेक्ट यूनियन ने महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने यूनियन सदस्य कमलेश सिंह ने निलंबित कर दिया है. इस बाबत जानकारी उन्होंने एचइसी प्रबंधन को पत्र के माध्यम से दी है.
पत्र में उन्होंने लिखा है कि कमलेश सिंह को यूनियन विरोधी कार्यों की वजह से तत्काल प्रभाव से यूनियन के सभी पदों, द्विपक्षीय समिति की सदस्यता से पांच वर्ष के लिए हटाया गया है. कमलेश सिंह यूनियन की ओर से किसी भी गतिविधि में भाग नहीं लेंगे.

Next Article

Exit mobile version