7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वोकेशनल कोर्स में आज से सीधे नामांकन की व्यवस्था

रांची वीमेंस कॉलेज में बीबीए और बीसीए में नामांकन के लिए 25 जून तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि फैशन डिजाइनिंग, बायोटेक्नोलॉजी, सीएनडी अॉनर्स और पीजी सहित एमसीए व एमबीए में सीधे नामांकन रांची : रांची वीमेंस कॉलेज में चल रहे वोकेशनल कोर्स में 18 जून से सीधे नामांकन की व्यवस्था की गयी है. इच्छुक […]

रांची वीमेंस कॉलेज में बीबीए और बीसीए में नामांकन के लिए 25 जून तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
फैशन डिजाइनिंग, बायोटेक्नोलॉजी, सीएनडी अॉनर्स और पीजी सहित एमसीए व एमबीए में सीधे नामांकन
रांची : रांची वीमेंस कॉलेज में चल रहे वोकेशनल कोर्स में 18 जून से सीधे नामांकन की व्यवस्था की गयी है. इच्छुक योग्य छात्राएं संबंधित विभाग से संपर्क कर अॉफलाइन या अॉनलाइन फॉर्म भरकर नामांकन ले सकती हैं.
प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा ने बताया कि सिर्फ बीबीए और बीसीए में नामांकन चयन सूची के आधार पर होगा. बीबीए अॉनर्स और बीसीए अॉनर्स के लिए अॉनलाइन या अॉफलाइन फॉर्म 25 जून तक भरे जायेंगे, जबकि चयनित छात्राअों की पहली सूची 27 जून को जारी कर दी जायेगी. पहली सूची के आधार पर चयनित छात्राएं 28 जून से पांच जुलाई तक संबंधित विभाग में नामांकन ले सकती हैं. सीटें रिक्त रहने की स्थिति में दूसरी सूची के आधार पर छात्राएं छह जुलाई से 13 जुलाई तक नामांकन ले सकती हैं. कक्षाएं 17 जुलाई से शुरू कर दी जायेंगी.
पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर नामांकन : डॉ सिन्हा ने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी अॉनर्स व एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, सीएनडी अॉनर्स व एमएससी इन सीएनडी, फैशन डिजाइनिंग अॉनर्स व एमए इन फैशन डिजाइनिंग, आइटी अॉनर्स व एमएससी आइटी और एमसीए व एमबीए में नामांकन लेने की इच्छुक छात्राएं संबंधित विभाग में सपर्क कर 18 जून से 13 जुलाई तक नामांकन ले सकती हैं. यह नामांकन पहले आअो-पहले पाअो के आधार पर लिया जायेगा. इन सभी विभागों में भी कक्षाएं 17 जुलाई से आरंभ हो जायेंगी.
बायोटेक्नोलॉजी ऑनर्स के लिए 45 फीसद अंक जरूरी
प्राचार्या ने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी अॉनर्स के लिए 12वीं साइंस /आइएससी बायोलॉजी व केमिस्ट्री के साथ कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसी प्रकार सीएनडी के लिए आइएससी/12वीं साइंस में केमिस्ट्री के साथ कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना, फैशन डिजाइनिंग अॉनर्स के लिए आइए/आइएससी/आइकॉम /12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राएं सीधे नामांकन ले सकती हैं. आइटी के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक आइएससी/12वीं साइंस में गणित के साथ उत्तीर्ण और बीबीए, बीसीए अॉनर्स के लिए आइए/आइएससी/आइकॉम/12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
इसी प्रकार पीजी सीएनडी, फैशन डिजाइनिंग, आइटी और एमसीए में भी संबंधित विषय में अॉनर्स में कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. एमबीए में कैट, जेट, सीमैट, आत्मा और जी मैट उत्तीर्ण होने के साथ-साथ स्नातक अॉनर्स स्तर पर कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें