पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी मांग के लिए रांची जीपीओ में दिया धरना

रांची : वेतन एवं पेंशन भुगतान में विलंब को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन एवं डाक कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में रांची जीपीओ परिसर में मंगलवार को धरना दिया गया. नये सॉफ्टवेयर सीएसआइ के कारण काफी विलंब हो रहा है. कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि गौतम विश्वास, धर्मेंद्र, पेंशनर्स एसोसिएशन के एमजेड खान और केडी रॉय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 10:53 PM

रांची : वेतन एवं पेंशन भुगतान में विलंब को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन एवं डाक कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में रांची जीपीओ परिसर में मंगलवार को धरना दिया गया. नये सॉफ्टवेयर सीएसआइ के कारण काफी विलंब हो रहा है.

कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि गौतम विश्वास, धर्मेंद्र, पेंशनर्स एसोसिएशन के एमजेड खान और केडी रॉय ने कहा कि इस नयी व्यवस्था के कारण कर्मचारियों सहित पेंशनर्स को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. तीन से चार माह बीत जाने के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो रहा है. यह धरना अखिल भारतीय स्तर पर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version