रांची : भुगतान लटकानेवाले अफसरों पर होगी कार्रवाई : सुनील बर्णवाल

साप्ताहिक समीक्षा में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने दिया निर्देश रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील बर्णवाल ने मंगलवार को जन संवाद की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान पेंशन, मुआवजा, मानदेय, मजदूरी, बीमा राशि और सरकारी योजनाओं के तहत भुगतान में विलंब की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कहा कि भुगतान को कागजी प्रक्रियाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 7:45 AM
साप्ताहिक समीक्षा में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने दिया निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील बर्णवाल ने मंगलवार को जन संवाद की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान पेंशन, मुआवजा, मानदेय, मजदूरी, बीमा राशि और सरकारी योजनाओं के तहत भुगतान में विलंब की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कहा कि भुगतान को कागजी प्रक्रियाओं और आवंटन के नाम पर लंबे वक्त तक रोकने वाले या लापरवाही या उदासीनता दिखाने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
डॉ बर्णवाल ने पलामू जिले में अवकृष्ट वनों की पुनर्वास योजना के तहत वर्ष 2012-13 में काम करने वाले बनवारी उरांव की मजदूरी के 72 हजार रुपयों का अब तक भुगतान न किये जाने की शिकायत पर पलामू के नोडल पदाधिकारी विनय कुमार दास को तत्काल नोडल पदाधिकारी के पद से हटाने और शो-कॉज जारी कर प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश दिया.
इसी तरह गोड्डा जिले में सड़क दुर्घटना में मृत आभास यादव के परिजनों को मुआवजा नहीं दिये जाने पर गोड्डा के नोडल पदाधिकारी नियाज अहमद को भी शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया गया. डॉ वर्णवाल ने पीड़ित परिवार को एक हफ्ते में मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित कराने का आदेश दिया.
देवघर जिले के शंकर पंडित के मकान में 25 मार्च 2017 की रात आग लगने और लाखों की चल-अचल संपत्ति जल कर राख होने पर मुआवजा का भुगतान में विलंब पर लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी को चिह्नित कर कार्रवाई करने एवं एक सप्ताह में देय मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
हृदय रोग से ग्रसित पीड़ित को जल्द मिले सहायता
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने हृदय रोग से ग्रसित चतरा की आठ वर्षीय तन्वी कुमारी के परिजनों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत सहायता राशि के लिए एक सप्ताह के भीतर आवंटन उपलब्ध कराने का आदेश दिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर आवंटन उपलब्ध कराने का आदेश दिया.
जेबीवीएनएल के अधिकारी के खिलाफ शो-कॉज
चतरा के रणबीर प्रताप सिंह एवं अन्य 117 लोगों ने माइनॉरिटी रूरल फ्रेंचाइजी कंपनी के माध्यम से बिजली विभाग, चतरा में लाइन मैन के रूप में 2014 के सितंबर माह से 2016 के अप्रैल तक कुल 18 माह कार्य किया था. कंपनी द्वारा उपरोक्त लोगों को दैनिक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है.
डॉ बर्णवाल ने भुगतान नहीं किये जाने पर अधिकारी के खिलाफ शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया है. रांची के कांके प्रखंड अंतर्गत गागी स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पेयजल की सुविधा न होने की शिकायत पर डॉ बर्णवाल ने रांची के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक हफ्ते के अंदर विद्यालय परिसर में डीप बोरिंग करवा कर बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायें. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह, डीजीपी के एआइजी शम्स तबरेज, संयुक्त सचिव मनोहर मरांडी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
जंगली हाथियों द्वारा फसल नष्ट करने के एवज में तत्काल मुआवजा मिले : डॉ बर्णवाल ने गिरिडीह, बगोदर प्रखंड के तुकतुको ग्राम निवासी सरयू प्रसाद, दुलार चंद महतो, जागेश्वर महतो और तालेश्वर महतो की फसल नवंबर 2018 में जंगली हाथियों द्वारा नष्ट किये जाने पर नोडल पदाधिकारियों को उन्हें एक सप्ताह के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने काे कहा.

Next Article

Exit mobile version