रांची : पूर्व डीजीपी की पत्नी की जमीन की सीबीआइ जांच को लेकर पीआइएल

रांची : पूर्व डीजीपी की पत्नी पूनम पांडेय सहित अन्य लोगों के नाम कांके अंचल की हस्तांतरित जमीन की सीबीआइ जांच को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. प्रार्थी जनसभा पलामू के महासचिव पंकज कुमार यादव ने पूरे प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) से कराने की मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 8:47 AM
रांची : पूर्व डीजीपी की पत्नी पूनम पांडेय सहित अन्य लोगों के नाम कांके अंचल की हस्तांतरित जमीन की सीबीआइ जांच को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. प्रार्थी जनसभा पलामू के महासचिव पंकज कुमार यादव ने पूरे प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) से कराने की मांग की है. प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका दायर की.
उन्होंने बताया कि कांके अंचल के खाता संख्या-87, प्लॉट संख्या 1232 (1232-21) परती कदीम प्रकृति की 50.90 डिसमिल जमीन पूर्व डीजीपी ने पत्नी पूनम पांडेय के नाम पर ली है. उक्त जमीन 20 जून 2018 को ट्रांसफर हुई है. प्रार्थी ने इस मामले में मुख्य सचिव, सीबीआइ, डीजीपी, उपायुक्त, कांके अंचलाधिकारी सहित अन्य को प्रतिवादी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version