रांची : प्रताड़ित आदिवासी युवक सीएम से मिला
रांची : केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में गिरिडीह से आये प्रताड़ना से तंग आदिवासी युवक संतोष महली की मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात करायी. मुलाकात के बाद फूलचंद तिर्की ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए गिरिडीह एसपी से युवक को सुरक्षा मुहैया कराने […]
रांची : केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में गिरिडीह से आये प्रताड़ना से तंग आदिवासी युवक संतोष महली की मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात करायी.
मुलाकात के बाद फूलचंद तिर्की ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए गिरिडीह एसपी से युवक को सुरक्षा मुहैया कराने और आरोपी के खिलाफ समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया है.
फूलचंद तिर्की ने मुख्यमंत्री से बिरसा समाधि स्थल पर भगवान बिरसा की 150 फीट ऊंची नयी प्रतिमा निर्माण की मांग भी की. प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा, संजय तिर्की, शोभा कच्छप, रोशनी खलखो, डबलू मुंडा, चैतू उरांव व अन्य शामिल थे.